कांग्रेस हारने के बाद हर बार सिर्फ आरोप लगाती है : शाहनवाज हुसैन

मेरठ, 25 जुलाई . Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी का आरोप लगाया है. पूर्व Union Minister एवं भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने Friday को राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि जब वे जीतते हैं, तब तो उनके लिए सब ठीक रहता है और जब हारते हैं तो सिर्फ आरोप लगाते हैं.

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “कहीं भी वोट चोरी जैसा कुछ नहीं होता. जब वे कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल, रायबरेली और वायनाड जीत गए, तब वोट चोरी नहीं हुई. लेकिन जब Maharashtra-Haryana में हार मिली और दिल्ली में जीरो पर आउट हो गए, तो वोट चोरी की बात कर रहे हैं. बिहार में लगातार 20 साल से हमारी Government है और आगे भी एनडीए की Government बनेगी.”

Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं Lok Sabha सांसद अखिलेश यादव के मस्जिद में सांसदों के साथ कथित तौर पर मीटिंग करने को लेकर शाहनवाज हुसैन ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, “मस्जिद इबादत की जगह है. मैं मस्जिद इबादत करने और जुमे की नमाज करने आता हूं. यह सियासत की जगह नहीं है. यहां सियासत से बचना चाहिए. अगर मीटिंग करनी है, तो बहुत सी जगह हो सकती है. मस्जिद में इमाम ही सब कुछ होते हैं. इसलिए सियासत की इमामत अलग और मस्जिद की इमामत अलग है.”

उन्होंने बिहार में एनडीए Government बनने का दावा करते हुए कहा, “लगातार तीसरी बार केंद्र में Government बनाना बहुत बड़ी बात है. सभी जानते हैं कि जवाहरलाल नेहरू के बाद पीएम Narendra Modi दूसरे सर्वाधिक अवधि तक कार्यकाल वाले Prime Minister बन गए हैं. उन्होंने पूर्व Prime Minister इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा है. पीएम Narendra Modi के नाम लंबे समय तक Prime Minister बने रहने का रिकॉर्ड बना है. हम सभी दुआ करते हैं कि वे लंबी उम्र तक देश के पीएम बने रहें.”

उल्लेखनीय है कि Prime Minister Narendra Modi ने Friday को अपने कार्यकाल के 4,078 दिन पूरे कर लिए. इस तरह उन्होंने पूर्व Prime Minister इंदिरा गांधी के 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 तक लगातार 4,077 दिनों तक Prime Minister पद पर बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ा. उनकी इस उपलब्धि पर भाजपा नेता बहुत उत्साहित हैं.

एससीएच/एएस