नई दिल्ली, 23 दिसंबर . लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के परभणी दौरे और महायुति पर आरोप लगाने पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को निशाना साधा. उन्होंने कहा, राहुल गांधी आरोप लगाने के मशीन बन गए हैं.
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “राहुल गांधी बिना तथ्य और जानकारी के सुनी सुनाई बातों पर रिएक्शन देते हैं. जहां भी उनको फुटेज मिलता है और फोटो छप जाए, उसके लिए अनर्गल बयान देना शुरू कर देते हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुद साफ किया है कि परभणी में क्या घटना हुई है. लेकिन इस घटना पर राजनीति करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.”
आम आदमी पार्टी के भाजपा के आरोप पत्र को झूठा बताने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा, “केजरीवाल ने दिल्ली में कोई काम नहीं किया. उनके जो पुराने स्टेटमेंट है, उसको जनता याद रखेगी और जनता खुद उसका आकलन करेगी. केजरीवाल पहले कहते थे कि वो गाड़ी, बंगला नहीं लेंगे, लेकिन जनता के पैसे से शीश महल बनाया. बादशाहों जैसा महल और सोने का टॉयलेट बनवाया. इसी तरह उन्होंने यमुना नदी, कूड़ा और दिल्ली की सड़कों को लेकर जनता से क्या कहा था? भ्रष्टाचार को लेकर भी उनकी कथनी और करनी में अंतर है. दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को बहुत झेल लिया, अब वो चुनाव नहीं जीत सकते. अगर उनकी पार्टी तीन सीट भी जीतती है, तो बहुत बड़ी बात होगी.”
समाजवादी पार्टी के विधायक द्वारा भाजपा को हिंदू आतंकवादी संगठन बताने पर भाजपा नेता ने सपा मुखिया एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके विधायकों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव और उनके पार्टी के विधायक भाषा की मर्यादा को तोड़ रहे हैं. उन्होंने भाजपा के लिए जो बोला है, वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. गुंडा, मवाली और अपराधियों की पार्टी भाजपा को इस तरह से बोल रही है. लाल टोपी पहनकर उनका दिमाग खराब हो गया है. उनको ऐसी भाषा बोलने के लिए माफी मांगनी चाहिए.”
नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा पर शाहनवाज हुसैन ने कहा, “पश्चिमी चंपारण से बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने यात्रा निकाली है. उनके नेतृत्व में बिहार में प्रगति हुई है और वो प्रगति के प्रतीक है, इसलिए वो प्रगति यात्रा पर निकले हैं.”
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव सरकार में आने वाले नहीं है. इसलिए वो कोई भी वादा कर रहे हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए जीतेगा. महिलाओं और बच्चियों के लिए जितना काम नीतीश कुमार ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया है.”
–
एससीएच/