शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बताया, क्या है 2025 में लक्ष्य

मुंबई, 5 जनवरी . शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर बताया कि साल 2025 में उनका लक्ष्य क्या रहेगा.

मीरा ने इंस्टाग्राम पर जिम से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में मीरा, ब्लैक लेगिंग और जैकेट के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप में अपने वॉश बोर्ड एब्स को दिखाती नजर आईं. तस्वीर के साथ मीरा ने कैप्शन में लिखा, “लक्ष्यों को 2025 में पूरा किया जाना चाहिए.”

मीरा प्रशंसकों के साथ रूबरू रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं. इससे पहले मीरा ने मालदीव में अपनी छुट्टियों की झलकियां शेयर की थी, जहां वह शाहिद और अपने बच्चों मीशा और जैन के साथ नए साल का जश्न मनाती नजर आई थीं.

मीरा राजपूत ने पति शाहिद कपूर के साथ अपनी छुट्टी से एक रोमांटिक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसमें जोड़ा हाथ पकड़े हुए दिखाई दिया था.

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था, “मेरे साथ चलो.” तस्वीर में अभिनेता बीच पर मीरा का हाथ थामे नजर आए. इसके अलावा, मीरा ने पिज्जा समेत स्वादिष्ट भोजन की तस्वीरें भी शेयर की थी. अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “कोई धोखा नहीं, अपने कैमरा रोल से सबसे हाल ही में खाने की तस्वीर शेयर करें.”

मीरा राजपूत ने हाल ही में एक दिल को छू लेने वाला वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने 2024 में बनाई गई अपनी अनमोल पलों को कैद किया. वीडियो में मीरा के साथ पति शाहिद, बच्चे मीशा और जैन के साथ-साथ देवर ईशान खट्टर भी नजर आए. कैप्शन में मीरा ने लिखा, “2024 नई शुरुआत, परिवार और सपनों का साल था. 2025 में मैं उड़ान भरने के लिए तैयार हूं.”

इस बीच शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अगली एक्शन-थ्रिलर ‘देवा’ की रिलीज की तैयारी में हैं. नए साल के मौके पर निर्माताओं ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें शाहिद का दमदार लुक देखने को मिल रहा है. यह फिल्म 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘देवा’ का टीजर भी आज आउट हो चुका है.

एमटी/