Mumbai , 12 जुलाई . बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने हाल ही में एक मजेदार अंदाज में खुलासा किया है कि उन्हें सुबह की फ्लाइट बेहद पसंद हैं. उन्होंने इन फ्लाइट्स को बेहतरीन बताया.
अभिनेता शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक सेल्फी शेयर की. तस्वीर में उनका आधा चेहरा दिखाई दे रहा है. तस्वीर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सुबह की फ्लाइट का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.”
शाहिद, निर्देशक विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ के लिए तैयारी कर रहे हैं. गैंगस्टर फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी हैं. यह 1990 के दशक की Mumbai की पृष्ठभूमि पर आधारित है.
‘अर्जुन उस्तारा’ 1990 के दशक की एक प्रेम कहानी है, जो एक्शन और गैंगस्टर्स से भरपूर है. फिल्म की कहानी आज़ादी के बाद के Mumbai के अंडरवर्ल्ड पर आधारित है.
इससे पहले अभिनेता और उनकी पत्नी मीरा राजपूत कपूर ने 7 जुलाई को वैवाहिक जीवन के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया.
मीरा ने इंस्टाग्राम पर पुरानी तस्वीरें शेयर कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “दस साल बाद भी आप वैसे ही हो, हमेशा के लिए मेरे. आप और मैं और अब हम…’
मीरा और शाहिद की इन तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया. वहीं, कुछ सेलेब्स ने उन्हें एनिवर्सरी की बधाई भी दी थी. शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से साल 2015 में शादी की थी. उस वक्त मीरा सिर्फ 20 साल की थीं. दोनों की अरेंज मैरिज थी. शाहिद को पहली ही मुलाकात में मीरा काफी पसंद आ गई थीं, लेकिन मीरा ने हां कहने में करीब छह महीने लगाए. साल 2016 में इस कपल ने बेटी मिशा का स्वागत किया. इसके बाद साल 2018 में बेटे जैन ने जन्म लिया.
–
एनएस/एबीएम