जम्मू-कश्मीर : आईईडी ब्लास्ट में शहीद मुकेश सिंह का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

अखनूर, 12 फरवरी . आईडी ब्लास्ट में शहीद सांबा जिले के मुकेश सिंह का पार्थिव शरीर सेना के अधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पैतृक गांव बरी कमीला भेजा गया, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया.

शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचने से पहले नौजवानों ने विजयपुर से उनके गांव बरी कमीला तक तिरंगा रैली निकाली. साथ ही “मुकेश सिंह अमर रहें”, “जब तक सूरज चांद रहेगा, मुकेश तेरा नाम रहेगा” और “भारत माता की जय” के नारे लगाए.

मुकेश सिंह का अंतिम संस्कार गांव के साथ लगती देविका घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया. संस्कार स्थल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा, विधायक विजयपुर चंदर प्रकाश गंगा, विधायक सांबा सुरजीत सिंह सलाथिया, विधायक रामगढ़ देवेंद्र मन्याल, डीसी सांबा और एसएसपी सांबा तथा अन्य गणमान्य लोगों ने शहीद को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

सत शर्मा ने मीडिया से कहा, “हम सब इस दुखद घटना के आहत हैं. पाकिस्तान ने बार-बार हमला करने की कोशिश की है. कभी सीधे सीमा पर, कभी छद्म युद्ध के जरिए. लगातार तीन दिन तक हमारे बहादुर सैनिकों ने उनकी घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया. हालांकि आईईडी ब्लास्ट में हमने अपने दो बहादुर योद्धाओं को खो दिया. आज सांबा के हमारे सभी विधायक उनके परिवारों के साथ खड़े होने के लिए यहां एकत्र हुए हैं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवारों, पूरे देश और हम सभी को इस दुख को सहने की शक्ति दें. इन बहादुर आत्माओं का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा.”

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में स्थित लालेली इलाके में एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) ब्लास्ट में सेना के दो वीर जवान शहीद हो गए. यह घटना सोमवार को उस समय घटी जब सेना के जवान सीमा पर गश्त लगा रहे थे.

एकेएस/एकेजे