शहीद-ए-आजम: भगत सिंह ने आजादी की जलाई लौ, इंकलाब का नारा स्वतंत्रता संग्राम का बना बुलंद आवाज

New Delhi, 27 सितंबर . India के स्वतंत्रता संग्राम में कुछ नाम ऐसे हैं, जो आज भी युवाओं के दिलों में जोश और प्रेरणा का संचार करते हैं. भगत सिंह उनमें से एक हैं.

28 सितंबर, 1907 को पंजाब के बंगा गांव में जन्मे भगत सिंह न केवल एक क्रांतिकारी थे, बल्कि एक विचारक, लेखक और समाज सुधारक भी थे, जिन्होंने अपनी छोटी सी उम्र में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया.

भगत सिंह का जन्म एक देशभक्त सिख परिवार में हुआ था. उनके पिता किशन सिंह और चाचा अजीत सिंह स्वयं स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी थे. बचपन से ही भगत सिंह के मन में ब्रिटिश शासन के खिलाफ आक्रोश था. लाला लाजपत राय की मृत्यु ने उन्हें क्रांतिकारी गतिविधियों की ओर प्रेरित किया.

साल 1928 में साइमन कमीशन के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान लाला लाजपत राय की मृत्यु ने भगत सिंह को गहरा आघात पहुंचाया. इसके जवाब में उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर ब्रिटिश Police अधिकारी जेपी सांडर्स की हत्या की, जिसे ‘लाहौर षड्यंत्र’ के नाम से जाना जाता है.

1929 में भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने दिल्ली की सेंट्रल असेंबली में बम फेंका. उनका उद्देश्य किसी की जान लेना नहीं, बल्कि ब्रिटिश Government का ध्यान अपनी मांगों की ओर खींचना था. बम फेंकने के बाद उन्होंने स्वेच्छा से गिरफ्तारी दी और नारा लगाया, “इंकलाब जिंदाबाद.” उनका यह नारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक बन गया.

जेल में रहते हुए भी भगत सिंह ने अपने विचारों को लेखन के माध्यम से व्यक्त किया. उनकी डायरी और लेखों में समाजवाद, समानता और शोषण-मुक्त समाज की बातें स्पष्ट झलकती हैं. उन्होंने न केवल ब्रिटिश साम्राज्यवाद का विरोध किया, बल्कि सामाजिक कुरीतियों और आर्थिक असमानता के खिलाफ भी आवाज उठाई. उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं.

23 मार्च, 1931 को मात्र 23 वर्ष की आयु में भगत सिंह को उनके साथियों राजगुरु और सुखदेव के साथ फांसी दे दी गई. उनकी शहादत ने देश में स्वतंत्रता की ज्वाला को और भड़का दिया. भगत सिंह ने कहा था, “बम और पिस्तौल क्रांति नहीं लाते, क्रांति का आधार विचार होते हैं.” उनके विचार आज भी लाखों युवाओं को प्रेरित करते हैं.

एकेएस/डीएससी