शहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री

इस्लामाबाद, 3 मार्च . पीएमएल (एन) अध्यक्ष शहबाज शरीफ रविवार को पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए.

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने घोषणा की कि शहबाज शरीफ को 201 वोट मिले हैं. वहीं, पीटीआई उम्मीदवार उमर अयूब खान को 92 वोट मिले.

72 साल के शहबाज शरीफ दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं.

इससे पहले, इमरान खान सरकार के अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद उन्होंने 11 अप्रैल, 2022 से 14 अगस्त, 2023 तक प्रधानमंत्री के रूप में काम किया था.

शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं. नवाज शरीफ ने पीएमएल-एन के चुनाव अभियान का नेतृत्व किया था.

दक्षिण एशियाई इस देश में आम चुनाव 8 फरवरी को हुए थे, जो “धांधली” और हिंसा की भेंट चढ़ गए थे.

पीटीआई के संस्थापक इमरान खान समर्थित उम्मीदवारों ने अधिकांश सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन पीपीपी और पीएमएल (एन) ने सरकार बनाने के लिए गठबंधन कर लिया जिसके बाद शहबाज शरीफ के पीएम बनने का रास्ता साफ हो गया.

/