Bhopal , 22 अक्टूबर . Madhya Pradesh में गोवर्धन पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. कहीं गोवर्धन पर्वत बनाया गया है तो कहीं गायों की पूजा हो रही है. इतना ही नहीं, मन्नत और खुशहाली के लिए लोग अपने ऊपर से गायों को निकाल रहे हैं. सामान्य तौर पर दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा होती है, लेकिन इस बार दो दिन यह पर्व मनाया जा रहा है.
दूसरे दिन हर तरफ गोवंश की पूजा की जा रही है और आरती उतारी जा रही है. साथ ही गायों को विशिष्ट भोजन भी कराया जा रहा है. उज्जैन में सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार, लोग अपनी मन्नत पूरी करने और खुशहाली के लिए जमीन पर लेट जाते हैं और गाय उनके ऊपर से निकल जाती हैं.
इस परंपरा के अनुसार, उज्जैन के बड़नगर में Wednesday को लोग सड़क पर लेट गए और उनके ऊपर से गाय निकल गई. राजधानी Bhopal में भी गोवर्धन पूजा के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. हुजूर क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा के निवास पर गोवर्धन पर्वत का निर्माण किया गया.
इस मौके पर उन्होंने गाय का विधि विधान से पूजन किया और आरती भी उतारी. राजधानी के शाहजहानाबाद इलाके में नगर निगम का कांजी हाउस है, जहां पर महापौर मालती राय ने पहुंचकर गोवंश की पूजा की. इसके साथ ही गौ सेवकों का सम्मान भी किया गया.
राज्य में हर तरफ गोवर्धन पूजा हो रही है. गौशालाओं में विविध आयोजन किए जा रहे हैं और परंपराओं के अनुसार गायों को सजाया गया है, संवारा गया है, और प्रतियोगिताओं का दौर भी चल रहा है. गोवर्धन पूजा के पर्व के अवसर पर विशेष अनुष्ठानों का सिलसिला Tuesday से शुरू हुआ जो Wednesday को भी जारी है. इस बार यह पर्व 2 दिन का है और हर कोई उत्साह के रंग में रंगा हुआ है.
–
एसएनपी/डीकेपी