मुंबई, 28 मई . लोकप्रिय टेलीविजन एक्टर शब्बीर आहलूवालिया ने टीवी सीरियल्स में आए बदलाव को लेकर से खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि टीवी पर कहानियां सुनाने का तरीका अब पहले जैसा नहीं रहा. पहले टीवी शोज लंबे चलते थे और कहानियां धीरे-धीरे आगे बढ़ती थीं. लेकिन अब दर्शकों की पसंद बदल गई है, लोग तेज और दमदार कहानियां देखना पसंद करते हैं.
शब्बीर ने से बातचीत में बताया कि अब टीवी शोज में वही पुरानी, एक जैसी और आसान कहानियों का दौर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. पहले अक्सर एक जैसा ही प्लॉट होता था, जिसे दर्शक पहले से समझ जाते थे कि आगे क्या होगा. लेकिन अब चीजें बदल रही हैं. दर्शकों की पसंद बदल रही है, वे कुछ नया, अलग और हटकर देखना चाहते हैं. यह बदलाव एक्टर्स, राइटर्स और प्रोड्यूसर्स के लिए बहुत अच्छा मौका है. अब उन्हें भी नई और अलग सोच वाली कहानियां दिखाने का मौका मिल रहा है, जो पहले शायद मुमकिन नहीं था. अब वे पुराने नियमों से बाहर आकर कुछ नया करने की आजादी पा रहे हैं.
जब एक्टर से पूछा गया कि उनके पुराने प्रोजेक्ट्स और आज के टीवी शोज में सबसे बड़ा फर्क क्या है? तो उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी वजह दर्शकों की पसंद में बड़ा बदलाव है. शब्बीर ने बताया कि पहले टीवी शोज में हमेशा वही पुरानी और भरोसेमंद कहानियां दिखाई जाती थीं, जो दर्शकों को पसंद आती थीं और उन्हें चैनल से जोड़े रखती थीं. लेकिन अब समय बदल गया है. आज के दर्शक अलग कहानियां चाहते हैं, इसलिए आज के शोज में पुराने फॉर्मूले कम दिखते हैं और नई सोच ज्यादा देखने को मिलती है.
शब्बीर ने कहा, “मुझे लगता है कि दर्शक बहुत बदल गए हैं. पहले कुछ खास फॉर्मूले होते थे जो हमेशा काम करते थे. लेकिन आजकल दर्शक नई चीजें आजमाने के लिए ज्यादा तैयार हैं. इस वजह से हमें अब ऐसे शोज करने का मौका मिलता है जो आमतौर पर नहीं होते. जैसे हमारे शो में, मेल लीड बहुत ही अलग और अनोखा है, जो आमतौर पर टीवी पर नहीं दिखता. और फीमेल लीड ज़िंदगी से प्यार करती है, जो मेल लीड से बिलकुल उल्टा है. ऐसी जोड़ी पहले शायद ही देखी गई हो. लेकिन अब क्योंकि दर्शक नए तरह के किरदार और कहानियों को स्वीकार कर रहे हैं, हमें कुछ नया करने का मौका मिल रहा है. इस बदलाव का हिस्सा बनना बहुत रोमांचक है.”
एक्टर ने बताया कि किसी भी टीवी शो या फिल्म की सफलता में सबसे अहम भूमिका दर्शकों की होती है. उन्होंने कहा, “सच कहूं तो, सब कुछ दर्शकों पर ही निर्भर करता है. अगर दर्शकों को शो अच्छा लगेगा, तो वह लंबे समय तक चलेगा, नहीं तो जल्दी खत्म हो जाएगा.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो शब्बीर टीवी इंडस्ट्री में 20 साल से भी ज्यादा समय से काम कर रहे हैं. इस वक्त वह नए शो ‘उफ ये लव है मुश्किल’ में नजर आ रहे हैं. इस शो में सुप्रिया शुक्ला और राहुल सिंह भी अहम रोल में हैं.
शो में शब्बीर ‘युग सिन्हा’ नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं. यह किरदार उनके पुराने रोल्स से बिल्कुल अलग है.
–
पीके