Mumbai , 14 अक्टूबर . हिंदी सिनेमा की मशहूर निर्माता-निर्देशक जोया अख्तर Tuesday को अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर दिग्गज Actress शबाना आजमी ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी.
शबाना ने इंस्टाग्राम पर जोया की एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “सालगिरह मुबारक हो जोया! जीते रहो, हमेशा खुश रहो. ढेर सारा प्यार और दुआएं.”
बता दें, Actress शबाना आजमी के बच्चे नहीं हैं. जोया और फरहान जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी के बच्चे हैं. शबाना आजमी ने जावेद अख्तर से 1984 में शादी की थी. Actress अक्सर social media पर फरहान अख्तर, जोया, और जावेद अख्तर के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
जोया अख्तर ने Bollywood में अपने भाई फरहान अख्तर की फिल्मों के साथ कदम रखा. उन्होंने साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल चाहता है’ से कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया था, जबकि 2004 की फिल्म ‘लक्ष्य’ में उन्होंने सहायक निर्देशक की भूमिका निभाई. जोया ने 2009 में अपनी पहली निर्देशकीय फिल्म ‘लक बाय चांस’ बनाई, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.
जोया अख्तर ने अपनी मेहनत और शानदार कहानी कहने की शैली से Bollywood में एक खास मुकाम हासिल किया है. उनकी हर फिल्म दर्शकों के दिलों को छूती है. 2011 में आई ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ ने दर्शकों को स्पेन की एक यादगार रोड ट्रिप पर ले जाकर दोस्ती की भावना को खूबसूरती से दर्शाया. यह फिल्म आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में शुमार है. इसके अलावा ‘बॉम्बे टॉकीज’ (2013), ‘दिल धड़कने दो’ (2015), ‘लस्ट स्टोरीज’ (2018), और ‘गली बॉय’ (2019) जैसी फिल्मों ने उनकी निर्देशकीय क्षमता को व्यक्त किया, जिसके लिए उन्होंने जमकर तारीफ बटोरी. ‘गली बॉय’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता स्थापित की थी.
शबाना आजमी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में देखा गया, जिसका प्रीमियर 28 फरवरी 2025 को हुआ. हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित इस सीरीज में अंजलि आनंद, ज्योतिका, साई ताम्हणकर, शालिनी पांडे, जीशु सेनगुप्ता, लिलेट दुबे, भूपेंद्र जादावत और गजराज राव जैसे शानदार स्टार्स शामिल थे.
–
एनएस/एएस