अमृतसर, 11 जुलाई . मोहाली में एक नाटक के लिए नकली सेट बना आनंद कारज (सिख धर्म में शादी की रीत) की शूटिंग करने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने कड़ा रुख अपनाया है.
बता दें कि खरड़ में एक नाटक को शूट किया जा रहा था. इस दौरान नकली गुरुद्वारा साहिब बनाकर आनंद कारज किया जा रहा था. इसकी खबर पड़ने पर शूटिंग रुकवा दी गई थी.
इस घटना पर एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा, ‘’सिख धर्म की एक मर्यादा है जिसमें नकलीपन की कोई जगह नहीं है. इस मामले में श्री अकाल तख्त साहिब ने भी कड़ा रुख अपनाया है. जत्थेदार साहिब उनको बुलाएंगे. हम चेतावनी देते है कि कोई भी इस तरह की हरकत से सिख परंपरा को तोड़ने की हिमाकत न करें .”
उन्होंने कहा कि सिख धर्म ने ऐसा करने की किसी को भी इजाजत नहीं दी है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह इस तरह की परंपराओं पर न चलें.
कुछ दिन पहले अमृतसर में ‘हरमंदिर साहिब’ (स्वर्ण मंदिर) में एक अर्चना नाम लड़की की योग करते हुए वीडियो भी वायरल हुई थी. जिस पर सिख धर्म मानने वालों ने जमकर प्रतिक्रिया दी थी.
इस घटना के बारे में पूछे जाने पर हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि योग गर्ल के मामले में हमने शिकायत कर दी है. अब पुलिस किस तरह से इस केस पर कार्रवाई करती है यह उनका मामला है.
पहले भी धामी ने योगा गर्ल पर बात करते हुए कहा था कि अर्चना ने गुरु की मर्यादा को भंग करने का काम किया है. किसी को भी धर्म के मामले में ठेस पहुंचाने का हक नहीं है. कोई भी धर्म इसकी इजाजत नहीं देता.
उन्होंने कहा था कि यहां पर गुरु की मर्यादा का ध्यान रखा जाए, इसके लिए जगह-जगह पर बोर्ड लगाए गए है. इसके साथ ही सेवादारों को भी यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह लोगों को इसके बारे में जानकारी देते रहे.
–
एमकेएस/केआर