सूरत . गेस्ट हाउस में पिछले चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई की है. पुलिस को स्थानीय लोगों से रुपाली रेस्टोरेंट की पहली मंजिल पर स्थित स्टेटस गेस्ट हाउस में चल रही अनैतिक गतिविधियों को लेकर शिकायतें मिल रही थी. पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की. एक महिला व दाे पुरुष को अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होने पर गिरफ्तार किया है.
वहीं तीन लोगों को वांटेड घोषित किया है. गेस्ट हाउस में चल रहे देहव्यापार के अड्डे से नकदी तथा मोबाइल और अन्य सामग्री भी जब्त की है. एंटी ह्यूमन्स ट्रैफीकिंग यूनिट की टीम ने दिल्लीगेट से भागल की तरफ जाने वाले रास्ते में टोरेंट पावर के बगल में छापा मारा. आरोपी नूर जमाल हकीम शेख, ग्राहक आकाश सूरज पंडित, प्रदीप अटक गिरी को गिरफ्तार िकया. आरोपी संकेत रोहित कोसिया और बापटी बंगाली और नानजी को वॉन्टेड घोषित किया है.