Thursday , 30 March 2023

अलथान में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया

सूरत | अलथान के भीमराड कैनाल रोड पर अटलांटा शॉपिंग मॉल की दूसरी मंजिल पर ब्लू हेवन स्पा में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है. अलथान पुलिस ने 2 युवतियों को मुक्त कराया और स्पा के संचालक 25 वर्षीय रौनक महेश पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है.

जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने 24 फरवरी की शाम एक फर्जी ग्राहक स्पा में भेजा था, यहां मसाज पार्लर की आड़ में ₹सेक्स रैकेट चल रहा था. जिसका अलथान पुलिस ने पर्दाफाश किया. पकड़ा गया आरोपी रौनक पटेल किराए की दुकान में स्पा चलाता था. वहां से एक उधना में रहने वाली 31 वर्षीय युवती तथा दूसरी ओलपाड के 35 वर्षीय युवती को काम पर रखा था और उन्हीं से देह व्यापार करवाता था.

Check Also

फॉर्च्यूनर न मिलने पर नवविवाहिता की हत्या, पुलिस ने सास, ससुर और पति को किया गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर| ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए ससुराल वाले ने बहू की गला …