![]()
श्रीनगर, 24 नवंबर . कश्मीर घाटी में ठंड ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तेज बर्फीली हवाओं और गिरते तापमान ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है.
मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बांदीपोरा में पारा -4.1 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, जो इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही.
अचानक बढ़ती ठंड के कारण कई क्षेत्रों में पानी जमने लगा है. लोग भारी ठंड से बचने के लिए घरों में ही रहने को मजबूर हैं, वहीं बाजारों में भी भीड़ बेहद कम दिखाई दे रही है.
तेज ठंड से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक स्थानीय व्यक्ति ने से बताया, “बहुत ज्यादा ठंड है. कई सालों में ऐसी सर्दी नहीं पड़ी. इस ठंड की वजह से कामकाज नहीं हो पा रहा है और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.”
एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा, “इस बार बहुत ज्यादा ठंड है. आमतौर पर इतनी ठंड 22 दिसंबर के बाद पड़ती है, लेकिन इस बार यह काफी पहले आ गई. हालांकि, इस मौसम में भी बड़ी संख्या में पर्यटक घाटी में पहुंच रहे हैं.”
हालांकि स्थानीय लोग ठंड से परेशान हैं, लेकिन पर्यटक इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. श्रीनगर पहुंचे एक पर्यटक ने कहा, “यहां की हवा बहुत साफ है, सांस लेना बेहद आसान है. मौसम बहुत अच्छा है, लोग भी काफी विनम्र और मददगार हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि यहां धुंध यानी स्मॉग नहीं है. मुझे मौसम बिल्कुल आरामदायक लग रहा है.”
कड़ाके की ठंड के बावजूद घाटी में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. होटल और हाउसबोट्स में बुकिंग बढ़ी है और डल झील तथा गुलमर्ग जैसे स्थानों पर स्थानीय कारोबारियों को राहत मिल रही है.
–
वीकेयू/एएस