हुगली, 26 जुलाई . पश्चिम बंगाल के हुगली में ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी के आरोप में पांडुआ Police को बड़ी कामयाबी मिली. Police ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. Police ने आरोपी को चुंचुरा कोर्ट भेज दिया, जहां से अदालत ने उसको 10 दिन की Police हिरासत में भेज दिया. आरोपी की पहचान मोहम्मद अफसर के रूप में हुई है. Police ने आरोपी के पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और नकदी बरामद की है.
जानकारी के मुताबिक,आरोपी मोहम्मद अफसर पांडुआ के सेखपुकुर बालीखाड़ इलाके का रहने वाला है. यह धोखाधड़ी तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पर एक कमरा किराए पर लेकर की गई. आरोपी के पास से 23 सिम कार्ड, 8 मोबाइल फोन और चार नए मोबाइल फोन और 50 हजार नकद बरामद किए गए.
अतिरिक्त Police अधीक्षक कल्याण Government ने Saturday को मीडिया को बताया कि 16 जुलाई को पांडुआ Police स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. जांच से पता चला कि गिरफ्तार व्यक्ति ने बिग बास्केट नामक एक स्थापित कंपनी की नकल करके एक फर्जी ऑनलाइन मार्केटिंग वेबसाइट बनाई थी. फिर फेसबुक पर विज्ञापनों के माध्यम से इसका प्रचार करना शुरू कर दिया ताकि आम लोग उस ऑनलाइन साइट पर खरीदारी जारी रख सकें. इस वेबसाइट के जरिए शातिर को लोगों की बैंक और कार्ड से जरूरी जानकारियां मिल गईं.
उन्होंने बताया कि आरोपी जानकारी का उपयोग करके लोगों के खातों से नकदी निकाल लेता था. आरोपी करीब दो महीने से यह धंधा चला रहा था. Police इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस ऑनलाइन ठगी से जुड़े मामले में कोई और शामिल है और यह ऑनलाइन धोखाधड़ी कैसे की गई. Police ने आरोपियों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है.
पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. खासकर Jharkhand की सीमा से सटे जिलों में Police लगातार दबिश देती है और साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है. इसके बावजूद शातिर नए हथकंडे अपनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं.
ताजा मामला ऑनलाइन साइट से खरीदारी करने वालों के लिए एक सबक है. अगर आप भी ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें. अन्यथा किसी साइबर ठग के हाथों अपनी गाढ़ी पूंजी गंवा सकते हैं.
–
एएसएच/एबीएम