सात बार विधायक रहे दादा श्यामदेव चौधरी का निधन

वाराणसी, 26 नवंबर . वाराणसी में शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से सात बार से भाजपा विधायक श्याम देव राय चौधरी दादा का मंगलवार को निधन हो गया. ओरियाना अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वे काफी दिनों से अस्वस्थ थे. बीते मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हालचाल जाना था.

यह जानकारी शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि श्याम देव राय चौधरी पूर्वांचल के गांधी कहे जाते थे. वह क्षेत्र में विकास और सजगता के लिए हमेशा याद किए जाएंगे.

विधायक ने बताया कि दादा श्याम देव राय चौधरी को ब्रेन हेमरेज की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां पर उनका इलाज चल रहा था. तिवारी ने बताया कि परिजनों ने मुझे जानकारी दी, जिसके बाद सीएमओ और प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर रविंद्रपुरी स्थित ओरियाना हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा था.

बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम शीर्ष नेताओं ने श्याम देव राय चौधरी से अस्पताल में मुलाकात की थी. कुछ समय के लिए मंत्री रहे ‘दादा’ जनता में काफी लोकप्रिय थे और भाजपा के काशी क्षेत्र के बड़े चेहरे के रूप में उनकी पहचान थी. 2017 में उनकी उम्र को देखते हुए पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. इसके पहले उन्होंने वाराणसी दक्षिणी पर लगातार सात बार जीत हासिल की थी.

विकेटी/एएस