पुर्तगाल के जंगलों में लगी आग, सात की मौत

लिस्बन, 18 सितंबर . पुर्तगाल के मध्य और उत्तरी हिस्से में जंगल की आग का कहर जारी है. इसमें सात लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए हैं.

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आग ने दर्जनों घरों को नष्ट कर दिया. मंगलवार को प्रमुख सड़कों और राजमार्गों को बंद करना पड़ा.

मंगलवार दोपहर तक, राष्ट्रीय आपातकाल और नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण एवेइरो जिले में चार स्‍थानों पर आग को रोकने का प्रयास कर रहा था. आग लगभग 100 किमी की परिधि में फैल गई है.

अधिकारियों ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें पोम्बल, अलवैयाज़ेरे और कोंडेइक्सा-ए-नोवा की नगर पालिकाओं से दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुर्तगाल की सरकार ने देश भर में गुरुवार तक अलर्ट जारी क‍िया है.

पुर्तगाली राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा ने प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना और एकजुटता व्यक्त की है.

एसएचके/