कानपुर, 24 जनवरी . उत्तर प्रदेश के कानपुर थाना नवाबगंज में शुक्रवार को एक हादसा हो गया. जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इसमें सात बच्चे और एक शिक्षक घायल हो गए हैं. स्थानीय लोग और पुलिस राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस उपायुक्त दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि कानपुर स्थित थाना नवाबगंज के जीडी गोयनका स्कूल की बस की कमानी टूट जाने के कारण वह पलट गई. इस हादसे में सात बच्चे और एक शिक्षक घायल हो गए. इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इन्हें मामूली चोटें आई थीं. सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है.
बस पलटने से सात बच्चे और एक शिक्षक घायल हो गए हैं. स्थानीय लोग और पुलिस राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया. इस दौरान काफी अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस की रफ्तार काफी तेज थी, बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और हादसा हो गया.
–
विकेटी/एएस