![]()
कोलकाता, 7 नवंबर . तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और Lok Sabha सांसद अभिषेक बनर्जी ने Friday को निशुल्क चिकित्सा शिविरों ‘सेवाआश्रय’ को फिर से शुरू करने की जानकारी दी.
अभिषेक बनर्जी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि उनका लोकप्रिय निशुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम ‘सेवाआश्रय’ 1 दिसंबर से फिर शुरू हो रहा है. पिछले साल शुरू हुआ यह अभियान डायमंड हार्बर के अलावा पूरे बंगाल के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा का बड़ा सहारा बन चुका है. अभिषेक ने लिखा, “मैंने वादा किया था कि सेवाआश्रय वापस आएगा और आज वह वादा पूरा हुआ.”
अभिषेक बनर्जी ने बताया कि ‘सेवाआश्रय’ की शुरुआत 1 दिसंबर से होगी और इसका समापन 22 जनवरी, 2026 को होगा. 24 दिसंबर से लेकर 30 जनवरी 2026 तक मेगा कैंप चलेगा. कैंप सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगेंगे. हर दिन सैकड़ों मरीजों की जांच, दवा वितरण और विशेषज्ञ परामर्श निशुल्क उपलब्ध होंगे. मेगा कैंप में कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, नेत्र चिकित्सा, स्त्री रोग और बाल रोग जैसे विभागों के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर शामिल होंगे.
अभिषेक ने कहा, “सेवाआश्रय देखभाल, विश्वास और आश्वासन का प्रतीक बन गया है. यह मजबूत, व्यापक और हर जरूरतमंद की सेवा में दृढ़ होकर लौट रहा है.”
अभिषेक बनर्जी ने पिछले साल सेवाआश्रय की शुरुआत की थी. मात्र 45 दिनों में 1.20 लाख से अधिक मरीजों का इलाज हुआ था. इनमें 15,000 से अधिक नेत्र जांच, 3,500 मोतियाबिंद ऑपरेशन, 8,000 से अधिक ईसीजी और ब्लड शुगर टेस्ट और मुफ्त दवाइयां और चश्मे का वितरण किया गया था.
यह घोषणा ऐसे समय आई है जब पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सत्तारूढ़ टीएमसी और विपक्ष के बीच तीखी बहस चल रही है. अभिषेक बनर्जी, सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के युवा चेहरा हैं. उन्होंने इसे ‘सेवा की राजनीति’ का मॉडल बताया, जबकि विपक्ष इसे चुनावी स्टंट मान रही है.
–
एससीएच/वीसी