Lucknow, 8 सितंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Monday को एक उच्चस्तरीय बैठक में आगामी 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक प्रस्तावित ‘सेवा पखवाड़ा’ की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन से प्रारंभ होने वाला यह सेवा पखवाड़ा केवल कार्यक्रमों का आयोजन नहीं है, बल्कि Prime Minister पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महात्मा गांधी और पूर्व Prime Minister लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व, कृतित्व और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेकर समाज के गरीब, वंचित और शोषित वर्गों की सेवा का सुअवसर है. यह ‘अंत्योदय से राष्ट्रोदय’ की भावना का साकार स्वरूप होगा.
Chief Minister ने कहा कि सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ 17 सितंबर को Prime Minister Narendra Modi जी के जन्मदिन पर होगा. 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जाएगी और इसका समापन 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व Prime Minister लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर होगा.
उन्होंने निर्देश दिए कि सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, प्रबुद्ध वर्ग संवाद, ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत मेले-प्रदर्शनियां, युवाओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिताएं, चित्रकला प्रतियोगिताएँ, मैराथन और Prime Minister के जीवन पर प्रदर्शनी जैसे विविध कार्यक्रम सभी जनपदों में आयोजित किए जाएं.
इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित हो और सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि तथा पार्टी पदाधिकारी सेवा भाव से सक्रिय रूप से सम्मिलित हों. Chief Minister ने कहा कि स्वच्छता अभियान पहले दिन से प्रारम्भ हो, ताकि नवरात्रि से पूर्व प्रदेश में साफ-सफाई और व्यवस्था सुनिश्चित हो सके.
Prime Minister के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी के संबंध में Chief Minister ने कहा कि उनका जन्मदिवस सभी देशवासियों के लिए गर्व और प्रेरणा का अवसर है. उनके नेतृत्व में भारत ने राष्ट्र निर्माण की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं. सेवा, समर्पण और सुशासन की उनकी कार्यशैली ने वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान को और सशक्त किया है. सेवा पखवाड़ा के माध्यम से हम सभी ‘सेवा परमो धर्म’ के संदेश को धरातल पर उतारेंगे.
Chief Minister ने निर्देश दिए कि इस अवसर पर वृहद पौधरोपण करते हुए ‘नमो वन’ और ‘नमो पार्क’ की स्थापना भी की जाए. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर संगोष्ठी, पुष्पांजलि, वृक्षारोपण और स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए. गांधी जी के स्वदेशी और स्वच्छता के संदेश तथा शास्त्री जी के ‘जय जवान-जय किसान’ के मंत्र को लोगों के जीवन में उतारने का प्रयास होना चाहिए.
Chief Minister ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित, प्रेरक और प्रभावशाली हों. प्रत्येक आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार हो तथा उनकी रिपोर्ट समयबद्ध तरीके से तैयार कर ‘नमो ऐप’ और ‘सरल पोर्टल’ पर अपलोड की जाए.
–
विकेटी/एएस