Bhopal , 5 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi का जन्मदिन 17 सितंबर को है. इस मौके पर Madhya Pradesh में भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा मनाएगी. इस पखवाड़े के दौरान 17 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए हर वर्ग तक पहुंचने का लक्ष्य है. सेवा पखवाड़ा की तैयारी के लिए Friday को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में जनसेवा का संकल्प लिया है. यह पखवाड़ा उस नेतृत्व को समर्पित है, जिसने भारत को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाया है. Prime Minister मोदी की नीतियों और नेतृत्व ने भारत को एक नई दिशा दी है. Narendra Modi की भूमिका एक विश्व नेता के रूप में उभरी है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है. भारतीय जनता पार्टी देश और प्रदेश में सेवा, समर्पण और सुशासन के माध्यम से जनता का विश्वास जीत रही है, वहीं विपक्ष जानता है कि उसका भविष्य अंधकारमय है, इसलिए वह घबराया हुआ है.
उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने-अपने जिलों, मंडलों और बूथ स्तर पर जनता के बीच जाकर यह संदेश पहुचाना है कि यह पखवाड़ा केवल पार्टी ही नहीं, बल्कि जनसेवा का जनांदोलन है. केंद्र और State government की योजनाओं को लेकर घर-घर जाना है, और मोदी सरकार की साफ नीयत और नीति को बताना है. यह सेवा पखवाड़ा अपनी व्यापकता, गहराई और उद्देश्य की दृष्टि से अद्वितीय और ऐतिहासिक होगा. हमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता के साथ संपर्क, संवाद कर भरोसे का सेतु बनाना है.
Chief Minister मोहन यादव ने विपक्ष की तुलना रावण से करते हुए कहा कि वे संविधान की किताब दिखाकर साधु का वेश धरते हैं, वहीं सबसे ज्यादा संविधान संशोधन और न्यायपालिका का अपमान करने के लिए जिम्मेदार हैं. कांग्रेस शुतुरमुर्ग की तरह आरोप लगाकर सच्चाई से मुंह मोड़ लेती है. कांग्रेस का चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाना भी दुर्भाग्यपूर्ण है.
भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi देश को विकसित भारत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, रात दिन परिश्रम कर रहे हैं. उन्होंने देश के स्वाभिमान को जगाने के लिए हर संभव प्रयास किया है. देश में जनहित की 300 से अधिक योजनाएं चल रही हैं, जिनका जनता को लाभ भी मिल रहा है.
अजय जामवाल ने आगे कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों का उद्देश्य नए कार्यकर्ताओं का निर्माण और नए लोगों को पार्टी से जोड़ना होता है. इसलिए आगामी कार्यक्रमों का आयोजन इसी तरीके से करें कि नए कार्यकर्ताओं को सीखने का अवसर मिले, वो जिम्मेदारियों के लिए तैयार हों. साथ ही नए लोगों का पार्टी की विचारधारा से परिचय हो सके, वो हमारे संगठन और विचार से जुड़ें.
भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने कहा है-नागरिक देवो भव. अर्थात देश का प्रत्येक नागरिक देवता है. सेवा पखवाड़े के अंतर्गत हमें भी प्रत्येक नागरिक को देवता मानते हुए सेवा कार्यों में जुटना होगा.
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने ‘सेवा पखवाड़ा” के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि 6 से 10 सितंबर तक जिला स्तर और 11 से 13 सितंबर तक मंडल स्तर में कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा. 17 से 24 सितंबर तक स्वास्थ्य शिविर, 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रक्तदान शिविर व प्रदर्शनी, 19 -20 सिंतबर को प्रबुद्वजन सम्मेलन और 21 से 25 सिंतबर तक खेल प्रतियोगिताएं एवं प्रदेश के महानगरों में नमो मैराथन का आयोजन किया जाएगा.
25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे. 27 और 28 सिंतबर को दिव्यांग और विशिष्टजनों का सम्मान किया जाएगा. दो अक्टूबर को गांधी जयंती और पूर्व Prime Minister लाल बहादुर की जयंती पर उनकी प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि कर खादी की सामग्री क्रय कर जन-जन को जागरूक करके स्वदेशी को बढ़ावा देना है.
–
एसएनपी/एएस