नई दिल्ली, 13 मार्च . दिल्ली मेट्रो के रेड लाइन पर सेवा सामान्य रूप से बहाल हो चुकी है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट करके दी है.
पोस्ट में कहा गया है कि सामान्य सेवाएं पुनः शुरू हो गई हैं. डीएमआरसी ने अपनी केबल चोरी वाली पिछली पोस्ट को टैग कर सेवा बहाली की खबर दी.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर दी थी.
पोस्ट में लिखा गया कि केबल चोरी की एक और घटना के कारण सुबह से ही रेड लाइन पर सेवाएं प्रभावित हैं. केबल चोरी की ऐसी घटनाओं के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम बहुत खेद व्यक्त करते हैं.
पोस्ट में कहा गया कि डीएमआरसी ऐसी बार-बार होने वाली समस्याओं को हल करने के लिए कानून और व्यवस्था तंत्र के संपर्क में है. प्रभावित सेक्शन की मरम्मत का प्रयास नॉन-पीक आवर के दौरान किया जाएगा. हालांकि, यदि ऐसा नहीं होता है तो आज रात यात्री सेवाएं समाप्त होने के बाद मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा.
दिल्ली मेट्रो रेल की तरफ से सुबह 8:28 बजे पोस्ट करके यह जानकारी दी गई थी कि शाहदरा से सीलमपुर तक सेवाएं बाधित हुई हैं. अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य है.
बता दें कि इससे पहले पांच दिसंबर को दिल्ली-नोएडा के सबसे व्यस्त रूट यानि ब्लू लाइन पर मेट्रो की रफ्तार धीमी हो गई थी. तब भी केबल चोरी के कारण मेट्रो सेवा बाधित हुई थी. डीएमआरसी ने खुद इस चोरी की जानकारी दी थी.
डीएमआरसी ने कहा था कि मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी होने के कारण ब्लू लाइन पर सेवाओं में देरी हो रही है.
डीएमआरसी ने यात्रियों से अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने का आग्रह किया था.
–
एसएचके/केआर