
मारवाड़ जंक्शन SHO मोहनसिंह को SP डॉ गगनदीप सिंगला ने एक आदेश निकाल लाइन हाजिर किया है. थाने का चार्ज फिलहाल द्वितीय अधिकारी प्रभुदयाल संभाल रहे है. SP डॉ गगनदीप सिंगला ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने और उनसे मिलीभगत की शिकायत मिलने के बाद उन्हें लाइन जाहिर किया है. जिससे की जांच प्रभावित न हो.
बता दे कि मारवाड़ जंक्शन में चर्चा है कि कुछ माह पहले एक कोयला व्यापारी परिवार ने एक युवक को जानलेवा मारपीट की थी. जिसकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. मामले में नामजद सभी आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए है. चर्चा है कि इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने के कारण SHO मोहनसिंह पर आरोपियों से मिलीभगत कर उन्हें गिरफ्तार नहीं करने जैसे गंभीर आरोप लगे. इसको लेकर पीड़ित पक्ष एसपी से भी मिला और सारी कहानी बताई. उसके बाद थानाप्रभारी मोहनसिंह को लाइन जाहिर करने की कार्रवाई की गई.