मुंबई, 27 अप्रैल . ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ के निर्देशक संतोष सिंह ने सर्बिया में शूटिंग के बारे में कुछ खास जानकारी दी और इसे सपोर्टिव लोकेशन के रूप में सराहा.
निर्देशक ने खुलासा किया कि सर्बिया में उन्हें बिना किसी हिचकिचाहट के शूटिंग के लिए 50 टैंक उपलब्ध करवाए गए.
संतोष सिंह ने एक बयान में कहा, “सर्बिया में मैंने दूसरी बार शूटिंग की. मुझे वहां शूटिंग करना बहुत पसंद है. यह बहुत खुली और सपोर्टिव लोकेशन है. ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ की शूटिंग के लिए उन्होंने हमें 50 टैंक दिए, वह भी बिना किसी हिचकिचाहट के.”
उन्होंने कहा, “मेरी पिछली सीरीज के लिए भी हम वहां तीन महीने रूके थे, क्योंकि वह कोविड का समय था.”
निर्देशक ने कहा, “हम वहां रूके, एक महीने तक शूटिंग की और फिर वहीं रहकर दो महीने में पोस्ट-प्रोडक्शन पूरा किया. यात्रा प्रतिबंधों के कारण वापस जाना संभव नहीं था. वहां शूटिंग और काम करने का मेरा अनुभव हमेशा अच्छा रहा है.”
‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ सीरीज जियो सिनेमा पर स्ट्रीम है.
–
पीके/जीकेटी