सोल-वाशिंगटन संयुक्त हवाई अभ्यास: प्योंगयांग ने कहा- कोरियाई प्रायद्वीप को ‘अनियंत्रित’ स्थिति में ले जा रहा अमेरिका

सोल, 26 अक्टूबर . उत्तर कोरिया ने शनिवार को दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त हवाई अभ्यास की आलोचना की और वाशिंगटन पर कोरियाई प्रायद्वीप को ‘अनियंत्रित’ स्थिति में ले जाने का आरोप लगाया.

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक उत्तर के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि ‘फ्रीडम फ्लैग’ एक ‘सैन्य उकसावे की बहुत खतरनाक कार्रवाई’ है जिसका उद्देश्य उत्तर कोरिया पर ‘अप्रत्याशित’ हमला करना है.

प्योंगयांग ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह दक्षिण कोरिया की ‘शत्रुतापूर्ण पागलपन’ को बढ़ावा दे रहा है.

बयान में कहा गया कि अमेरिका प्रायद्वीप को ‘अनियंत्रित’ स्थिति में ले जा रहा है, और ‘यदि कोई ऐसी स्थिति पैदा होती है जिसे कोई नहीं चाहता, तो अमेरिका को इस क्षेत्र में तनाव बढ़ाने वाले मुख्य प्रेरक के रूप में इसकी पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी.”

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ‘फ्रीडम फ्लैग’ अभ्यास इस सप्ताह शुरू हुआ और अगले शुक्रवार तक चलेगा. जिसमें दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की वायु सेनाएं भी भाग ले रही हैं.

दो हफ्ते का संयुक्त अभ्यास, पहली बार हो रहा है. इसने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच होने वाले नियमित बड़े पैमाने के हवाई अभ्यासों की जगह ली है. इनमें वर्ष की पहली छमाही में होने वाला कोरिया फ्लाइंग ट्रेनिंग और दूसरी छमाही में होने वाला विजिलेंट डिफेंस शामिल हो.

एमके/