मुंबई, 27 सितंबर . घरेलू शेयर बाजार में लगातार छह दिन से जारी तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया. बाजार के ज्यादातर सूचकांक लाल निशान में बंद हुए. सुबह के कारोबार में नए रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 264 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरकर 85,571 अंक और निफ्टी 37 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 26,178 अंक पर बंद हुआ.
बाजार में सबसे ज्यादा दबाव बैंकिंग शेयरों पर रहा. निफ्टी बैंक 541 अंक या एक प्रतिशत गिरकर 53,834 अंक पर बंद हुआ.
सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 85,978 अंक और 26,277 अंक का नया ऑल-टाइम हाई बनाया.
सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, इन्फोसिस, टीसीएस, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईटीसी टॉप गेनर्स थे. पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, जेएसडब्ल्यू स्टील और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स थे.
छोटे और मझोले शेयरों में बिकवाली देखने को मिली थी. निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 88 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,381 अंक पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 19 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,242 अंक पर था.
एनएसई में ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल और एनर्जी सेक्टरों से सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. वहीं, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया और निजी बैंक सूचकांक लाल निशान में बंद हुए.
निवेशकों की ओर से कहा गया कि बड़ी तेजी के बाद ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिली है. मेटल, आईटी और फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली. निवेशकों का फोकस अब दूसरी तिमाही के नतीजों पर है.
–
एबीएस/एकेजे