सेंसेक्स 591 अंक चढ़ा, रियलिटी और आईटी शेयरों में हुई खरीदारी

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर . कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार अच्छी शुरुआत के साथ हरे निशान में बंद हुआ है. सोमवार को रियलिटी, बैंक और आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. बीएसई का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 591.69 अंक या 0.73 प्रतिशत की तेजी के बाद 81,973.05 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का निफ्टी 163.70 अंक या 0.66 प्रतिशत चढ़ने के बाद 25,127.95 पर बंद हुआ.

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कारोबार के अंत में 252.75 अंक या 0.43 प्रतिशत की तेजी के बाद 59,465.45 पर हरे निशान में बंद हुआ है. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 143.80 अंक या 0.55 प्रतिशत चढ़ने के बाद 26,197.90 पर बंद हुआ.

सोमवार के कारोबारी दिन निफ्टी के रियलिटी, आईटी, फिन सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, ऑटो, पीएसयू बैंक, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली. वहीं, मीडिया, मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर पर दबाव रहा. बाजार का रुझान सकारात्मक रहा.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,952 शेयर्स हरे, 1,919 शेयर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. 140 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए.

निफ्टी के टॉप गेनर्स में विप्रो, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी लाइफ, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक शामिल रहे. ओएनजीसी, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स रहे.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 11 अक्टूबर को अपनी बिकवाली बढ़ा दी तथा उन्होंने 4,162.66 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची. दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी अपनी खरीद बढ़ा दी तथा उन्होंने उसी दिन 3,730.87 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी.

बाजार के जानकारों के अनुसार, “निफ्टी ने गैप-अप खोला और पूरे दिन सकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ कारोबार किया और 164 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. दैनिक चार्ट पर हम देख सकते हैं कि निफ्टी ने तीन दिन के संक्षिप्त समेकन के बाद 25,500 की ओर अपनी बढ़त फिर से शुरू कर दी है. प्रति घंटा गति संकेतक में एक सकारात्मक क्रॉसओवर है, जो एक खरीद संकेत है. इस प्रकार, हम उम्मीद करते हैं कि अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 25,234 से 25,360 की ओर सकारात्मक गति जारी रहेगी. समर्थन आधार 24,920 की ओर बढ़ रहा है.”

सोमवार के कारोबारी दिन सुबह शेयर बाजार हरे निशान में खुला. बीएसई का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 309 अंक या 0.38 प्रतिशत चढ़ने के बाद 81,690.83 पर कारोबार कर रहा था.

वहीं, एनएसई का निफ्टी 98.70 अंक या 0.40 प्रतिशत चढ़ने के बाद 25,062.9 पर कारोबार कर रहा था.

एसकेटी/एबीएम