मुंबई, 3 दिसंबर . भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को हरे निशान में बंद हुए. कारोबार के अंत में पीएसयू बैंक और मीडिया सेक्टर में भारी खरीदारी देखी गई.
अदाणी पोर्ट्स बीएसई के बेंचमार्क में टॉप गेनर के साथ 73.20 रुपये या 6.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,288.80 रुपये पर बंद हुआ.
सेंसेक्स 597.67 अंक या 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,845.75 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50181.10 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,457.15 पर बंद हुआ.
पीएल कैपिटल के विक्रम कासट ने कहा, “भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों में मंगलवार को बढ़त दर्ज की गई, जिससे लगातार तीसरे सत्र में भी बढ़त जारी रही. एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेतों ने निवेशकों की धारणा को बढ़ाया.”
उन्होंने आगे कहा, “मुख्य रूप से मेटल और फाइनेंशियल स्टॉक में बढ़त दर्ज की गई, जो इस महीने के अंत में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा 25 आधार अंकों की दर में कटौती की उम्मीदों से प्रेरित थी. बाजार की व्यापकता मजबूत रही, जिसमें बढ़त वाले शेयरों ने गिरावट वाले शेयरों को पीछे छोड़ दिया.”
निफ्टी मिडकैप-100, 508.15 अंक या 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,509 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी स्मॉलकैप-100, 132.15 अंक या 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,003.55 पर बंद हुआ.
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक दे ने कहा, “निफ्टी में तेजी का एक और दिन देखने को मिला, क्योंकि सूचकांक 26,277 से 23,263 पर पिछली गिरावट के 38.20 प्रतिशत फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर से ऊपर चला गया.”
उन्होंने आगे कहा, “सूचकांक दैनिक चार्ट पर हाल के कंसोलिडेशन फेज से बाहर निकल गया है, जो तेजी की भावना में वृद्धि का संकेत देता है.”
निफ्टी सेक्टोरल फ्रंट पर पीएसयू बैंक, मीडिया, मेटल, एनर्जी, इंफ्रास, पीएसई, कमोडिटीज, ऑटो, आईटी और फाइनेंशियल सर्विस हरे निशान में बंद हुए. वहीं, निफ्टी फार्मा और एफएमसीजी लाल निशान में बंद हुए.
सेंसेक्स पैक में अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स रहे. वहीं, भारती एयरटेल, आईटीसी, सनफार्मा, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स रहे.
–
एसकेटी/एबीएम