मुंबई, 18 दिसंबर . कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू बेंचमार्क सूचकांक लाल निशान में बंद हुए. अमेरिकी फेड की महत्वपूर्ण बैठक से पहले बाजार की धारणा सतर्क रही.
अमेरिकी फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल गुरुवार (अमेरिकी समयानुसार) को फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक के दौरान पॉलिसी स्टेटमेंट जारी करने वाले हैं.
विशेषज्ञों के अनुसार, भारतीय बाजार में शुरुआती ‘सैंटा क्लोज रैली’ में गिरावट देखी जा रही है, जिसका असर विकसित बाजारों की तुलना में डॉलर के तेजी से बढ़ने के कारण भारत में अधिक स्पष्ट है.
बाजार की धारणा सतर्क बनी हुई है, जो भारत के प्रीमियम वैल्यूएशन से और अधिक प्रभावित है.
बुधवार को कारोबार के अंत में निफ्टी के मीडिया, पीएसई, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल, प्राइवेट बैंक और कमोडिटी सेक्टर में भारी बिकवाली देखी गई.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 502.25 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,182.20 और निफ्टी 137.15 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,198.85 पर बंद हुआ.
निफ्टी बैंक 695.25 अंक या 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,139.55 पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 378.65 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,723.25 पर बंद हुआ.
निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 168.10 अंक या 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,230.35 पर बंद हुआ.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,447 शेयर हरे और 2,558 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
सेक्टोरल फ्रंट पर, निफ्टी के फार्मा, हेल्थकेयर और आईटी सेक्टर में खरीदारी देखी गई.
सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और एसबीआई टॉप लूजर्स थे. वहीं, टीसीएस, सनफार्मा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एमएंडएम, आईटीसी और इंफोसिस टॉप गेनर्स थे.
एक रुपया 84.95 के स्तर पर बंद हुआ, जो डॉलर के मुकाबले इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है.
–
एसकेटी/एबीएम