मुंबई, 24 सितंबर भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में सपाट खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार के बाद बाजार के मुख्य सूचकांक रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए.
अब तक के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 85,052 और 25,978 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया है. सुबह 10:12 पर सेंसेक्स 60 अंक या 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,986 और निफ्टी 19 अंक की तेजी के साथ 25,958 पर था.
हालांकि, शुरुआती कारोबार बाजार में रुझान सकारात्मक बना हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1388 शेयर हरे निशान और 758 शेयर लाल निशान में थे. छोटे और मझोले शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 137 अंक या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,838 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 43 अंक या 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,592 पर था.
एनएसई पर ऑटो, फार्मा, मेटल, मीडिया, एनर्जी, इन्फ्रा, पीएसई, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे. आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, एफएमसीजी और रियल्टी में दबाव के साथ कारोबार हो रहा था. सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी टॉप गेनर्स थे.
बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, विप्रो और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स थे. एशिया के ज्यादातर बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक, सोल और जकार्ता सबसे ज्यादा बढ़ने वाले बाजार हैं.
अमेरिका के बाजार सोमवार को हरे निशान में बंद हुए थे. बाजार के जानकारों का कहना है कि मध्य पूर्व में तनाव के कारण बाजार के चिंता का विषय है. इजराइल द्वारा लेबनान पर हमले के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है. बाजार में अधिक वैल्यूएशन होने के कारण निवेशकों को ऐसे शेयरों पर फोकस करना चाहिए. जहां वैल्यू हो.
–
एबीएस/एफजेड