सेंसेक्स 611 अंक बढ़कर हुआ बंद, निफ्टी 25,000 के पार

नई दिल्ली, 26 अगस्त . भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 611 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,698 और निफ्टी 187 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,010 पर था.

दिन के दौरान सेंसेक्स ने 81,278 से लेकर 81,824 और निफ्टी 24,874 और 25,043 की रेंज में कारोबार किया.

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 375 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,931 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 53 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,132 पर बंद हुआ.

आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे. मीडिया और पीएसयू बैंक इंडेक्स पर दबाव था.

सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, विप्रो, एमएंडएम और एलएंडटी टॉप गेनर्स थे. मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा, नेस्ले, सन फार्मा, एचयूएल, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स थे.

बाजार में तेजी की वजह अमेरिकी शेयर बाजार में शुक्रवार को आई तेजी को माना जा रहा है. अमेरिकी फेड चेयरमैन की ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए जाने के बाद यूएस के बाजारों में बड़ी बढ़त हुई थी.

बाजार के जानकारों का कहना है कि यूएस फेड की ओर से सितंबर में ब्याज दरों में कमी के संकेत दिए गए हैं. इसके बाद यूएस बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में कमी देखी गई है, जिससे वैश्विक बाजारों में रैली हुई. इसका असर भारतीय बाजारों में देखने को मिला. यह ऑल-टाइम हाई के करीब बंद हुए हैं. वैल्यूएशन आकर्षक होने के कारण मिडकैप और स्मॉलकैप की अपेक्षा लार्जकैप में अधिक खरीदारी हुई है.

एबीएस/