यूपी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का निधन

Kanpur, 28 नवंबर . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व Union Minister श्रीप्रकाश जायसवाल का लंबी बीमारी की वजह से Friday को Kanpur में निधन हो गया.

तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन हालात ज्यादा खराब होने के कारण उनको Kanpur कार्डियोलॉजी के लिए रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

श्रीप्रकाश जायसवाल का निधन कांग्रेस और Kanpur सियासी जगत के लिए बड़ी क्षति माना जा रहा है. बता दें कि श्रीप्रकाश जायसवाल 1999, 2004 और 2009 में लगातार Kanpur से कांग्रेस के सांसद रहे और Union Minister भी रहे. उन्होंने कांग्रेस की यूपीए-2 Government के दौरान कोयला मंत्रालय जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली.

श्रीप्रकाश जायसवाल मनमोहन सिंह की Government में गृहमंत्री भी रह चुके थे.

बता दें कि श्रीप्रकाश जायसवाल का जन्म 25 सितंबर 1944 को उत्तर प्रदेश के Kanpur में हुआ था. उनके Political सफर का केंद्र भी Kanpur ही रहा. वे यहां से तीन बार Lok Sabha सांसद चुने गए. जायसवाल राजनीति के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहे. मनमोहन सिंह Government में उन्होंने आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था और गृह मंत्रालय से जुड़े अहम दायित्व निभाए.

उनकी शुरुआती शिक्षा Kanpur के बीएनएसडी इंटर कॉलेज से हुई. उनकी शादी 28 अप्रैल 1967 को माया रानी जायसवाल से हुई. उनके दो बेटे, एक बेटी और दो पोते हैं. अगर सियासी सफर की बात करें तो श्रीप्रकाश जायसवाल 1989 में Kanpur शहर के मेयर बने. इसके बाद उन्होंने दिल्ली की राजनीति की तरफ रुख किया.

श्रीप्रकाश जायसवाल करीब चार दशकों तक सक्रिय और प्रभावशाली राजनीति का हिस्सा रहे. हालांकि, Lok Sabha चुनाव से पहले उनके भाई प्रमोद जायसवाल ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था, जिसके बाद उनके भी भाजपा में जाने की अटकलें तेज हो गई थीं, लेकिन वे कांग्रेस में ही बने रहे.

एमएस/डीकेपी