वाशिंगटन, 16 अप्रैल . पेंटागन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रक्षा नीति को “अलगाव का नुस्खा नहीं” बल्कि “सामान्य ज्ञान” वाला दृष्टिकोण बताया है.
उन्होंने ये बयान ऐसे समय में दिया है जब, ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट नीति के यूएस गठबंधनों और साझेदारियों पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव को लेकर दुनिया फिक्रमंद है.
ट्रंप अपनी अमेरिका फर्स्ट नीति पर जोर दे रहे हैं, जिसके बारे में कई लोगों का अनुमान है कि इसका उद्देश्य विदेशों में अमेरिका की सैन्य भागीदारी को कम करना तथा मित्र देशों और साझेदारों पर अधिक सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारियां उठाने के लिए दबाव डालना है – यही कारण है कि कुछ लोगों ने इसे अलगाववाद का एक प्रकार कहा है.
रक्षा नीति के नए अवर सचिव एलब्रिज कोल्बी ने पिछले बुधवार को उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस द्वारा शपथ ग्रहण करने के अगले दिन सोशल मीडिया पोस्ट में यह टिप्पणी की, ताकि अमेरिका की रक्षा रणनीति को मूर्त रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सके.
कोल्बी ने ट्रंप की रक्षा नीति का जिक्र करते हुए एक्स पर लिखा, “यह अलगाव का नुस्खा नहीं है. इसके बजाय, यह कॉमन सेंस अप्रोच (सामान्य ज्ञान का दृष्टिकोण) है. यदि हम पुराने रास्ते पर चलते रहे होते, तो परिणाम विनाशकारी होता.”
उन्होंने कहा, “इसलिए राष्ट्रपति ट्रंप का दृष्टिकोण इतना महत्वपूर्ण है. उनकी रणनीति अमेरिकियों के हितों को सबसे पहले रखती है और ताकत के माध्यम से न केवल कुछ वर्षों के लिए, बल्कि आने वाले दशकों में भी शांति बहाल करेगी.”
कुछ लोगों ने ट्रंप की नीति को अलगाववाद का एक प्रकार बताया है जो सही नहीं है. उन्हें यह लगता है कि ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति, संयुक्त राज्य अमेरिका की विदेशी सैन्य भागीदारी को कम करने और सहयोगियों और भागीदारों की जिम्मेदारी बढ़ाकर उन पर दबाव डालने की दिशा में बढ़ाया कदम है.
पेंटागन में नंबर तीन की हैसियत रखने वाले कोल्बी ने चीन से होने वाले खतरों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए यूएस फोर्सेज कोरिया (यूएसएफके) की भूमिका के समायोजन की वकालत की है.
पिछले साल योनहाप समाचार एजेंसी के साथ एक साक्षात्कार के दौरान, उन्होंने यूएसएफके में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया था ताकि इसे उत्तर कोरियाई चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए “बंधक” बनाए जाने के बजाय चीन से निपटने में “अधिक प्रासंगिक” बनाया जा सके.
कोल्बी ने पहले ट्रंप प्रशासन के दौरान 2017-2018 तक स्ट्रैटजी और फोर्स डेवलेपमेंट के लिए रक्षा उप सहायक सचिव के रूप में कार्य किया था.
–
केआर/