उदयपुर (Udaipur). इन दिनों शहर के विभिन्न चिकित्सालयों में कोरोना वैक्सीन लगाने का दौर जारी है इस क्रम में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी भी कोरोना वैक्सीन लगाकर अपने अनुभव को साझा कर रहे हैं. शहर के वरिष्ठ चिकित्सक और अनंता मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर में मेडिसिन विभाग के हेड डॉक्टर (doctor) जेके छापरवाल ने शनिवार (Saturday) को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लिया.
डॉ छापरवाल को आज सुबह अनंता में ही यह वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीन लगवाने के बाद पूर्णतया स्वस्थ महसूस कर रहे डॉक्टर (doctor) छापरवाल ने बताया कि कोरोना वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है और इसे हर व्यक्ति को आवश्यक रूप से लगवाना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों में वैक्सीन के पीछे छिपे डर को निकालना होग क्योंकि इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है और यह चिकित्सकीय मानकों पर पूरी तरह से खरी उतरी है व पूर्णतया सुरक्षित है. उल्लेखनीय है कि डॉक्टर (doctor) छापरवाल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी में पिछले 38 सालों से शिविर आयोजित कर पीडि़त मानवता की सेवा के लिए निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं.