जन्मदिन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी को पीएम मोदी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई

देहरादून, 16 सितंबर . उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज जन्मदिन है. मुख्यमंत्री आवास पर सैकड़ों लोग पुष्कर सिंह धामी को बधाई देने पहुंचे. सोशल मीडिया पर भी इस मौके पर उत्साहित माहौल देखने को मिला. किसी ने फेसबुक, तो किसी ने एक्स, तो किसी ने इंस्टाग्राम पर उन्हें बधाई दी. मुख्यमंत्री ने जन्मदिन के मौके पर टपकेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की.

विधि विधान से पूजा संपन्न करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़ की मौजूदा स्थिति से अपने समर्थकों और अन्य लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पहाड़ कई प्रकार की प्राकृतिक दुश्वारियों से जूझ रहा है. ऐसी स्थिति में हम सभी को एकजुट होकर इन समस्याओं का सामना करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा क‍ि हम इस बात को खारिज नहीं कर सकते हैं कि उत्तराखंड का अस्तित्व ही एक ऐसे भौगोलिक परिवेश में हुआ है, जिसकी वजह से यहां के बाशिंदों को बेशुमार दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पुष्कर सिंह धामी को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बधाई दी. उन्होंने कहा, “उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर उन्‍हें दीर्घायु बनाए और स्वस्थ जीवन दे.”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी. उन्होंने कहा, “पावन देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. आपको उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की प्राप्ति हो. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं आपके यशस्वी नेतृत्व में उत्तराखंड निरंतर प्रगति करे, बाबा केदारनाथ से यही प्रार्थना है.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी. उन्होंने कहा, “उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड विकास व गरीब कल्याण का सुनहरा दौर देख रहा है. बाबा केदारनाथ से आपके स्वस्थ, सुखी एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी. उन्होंने कहा, “उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं.”

शिवराज सिंह चौहान ने भी पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “देवभूमि उत्तराखंड के कर्मठ मुख्यमंत्री, साथी पुष्कर सिंह धामी जी को जन्मदिन पर आत्मीय बधाई. ईश्वर से आपके स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.”

एसएचके/