बीजिंग, 24 मार्च . “संयुक्त राष्ट्र की भूमिका को मजबूत करना और बहुपक्षवाद को बढ़ावा देना” विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित हुई, इसका आयोजन चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा किया गया और इसके लिए विदेश मंत्री वांग यी ने एक लिखित भाषण दिया.
वांग यी ने कहा कि पिछले वर्ष संयुक्त राष्ट्र भविष्य शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया था, जो कि बहुपक्षवाद का समर्थन और संवर्धन करने, संयुक्त राष्ट्र की भूमिका को मजबूत करने और वैश्विक शासन में सुधार करने की अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की सार्वभौमिक इच्छा को प्रतिबिंबित करता है.
इस वर्ष विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ और संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ है. वांग यी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को उम्मीद है कि सभी देश एकजुट होकर सहयोग करेंगे, मानवता के सही रास्ते पर चलेंगे, समय की प्रवृत्ति को समझेंगे, निष्पक्षता और न्याय की रक्षा करेंगे, विश्व शांति व स्थिरता बनाए रखेंगे और वैश्विक विकास व समृद्धि को बढ़ावा देंगे.
वांग यी ने आगे कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तावित मानव जाति के साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण की अवधारणा और वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल और वैश्विक सभ्यता पहल ने वैश्विक चुनौतियों का सामना करने और बेहतर दुनिया का निर्माण करने के लिए सभी देशों के लिए चीन का समाधान प्रदान किया है, जिन्हें अधिक से अधिक देशों की मान्यता और समर्थन मिला है. संयुक्त राष्ट्र के संस्थापक सदस्य और सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के रूप में, चीन सभी पक्षों के साथ मिलकर सच्ची बहुपक्षवाद का अभ्यास करना जारी रखेगा, संयुक्त राष्ट्र की केंद्रीय भूमिका को बनाए रखेगा, परामर्श, संयुक्त निर्माण और साझाकरण के आधार पर वैश्विक शासन को बढ़ावा देगा, परिवर्तन और अराजकता से ग्रस्त दुनिया के लिए स्थिरता प्रदान करेगा, अधिक न्यायपूर्ण और उचित वैश्विक शासन प्रणाली के निर्माण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा और हाथ मिलाकर मानव जाति के साझा भविष्य वाले समुदाय की ओर आगे बढ़ेगा.
बता दें कि लगभग 50 देशों के प्रतिनिधियों, चीन स्थित अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों, संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों, चीन में संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों, विशेषज्ञों और विद्वानों समेत 100 से अधिक लोगों ने इस संगोष्ठी में भाग लिया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/