मंडी, 3 मार्च . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग सोमवार को हिमाचल के मंडी में थे. यहां उन्होंने केंद्रीय बजट 2025-26 की प्रमुख नीतियों और भारत के विकास पर इसके प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की.
तरुण चुग ने कहा,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार चार समुदायों का उल्लेख किया है, गरीब, युवा, किसान और महिलाएं. सरल शब्दों में, इसे ‘ज्ञान’ कहा जाता है. ‘आत्मनिर्भर भारत, श्रेष्ठ भारत, एक भारत’ के लिए हमने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता था कि इस बजट में जहां ‘ज्ञान’ है, वहां समय है. क्योंकि समय बहुत महत्वपूर्ण है.”
” सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “आज हिमाचल प्रदेश के मंडी में “विकसित भारत का रोडमैप” विषय पर आयोजित प्रबुद्धजन संगोष्ठी को संबोधित करते केंद्रीय बजट 2025-26 की प्रमुख नीतियों और भारत के विकास पर इसके प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की. मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में यह बजट आर्थिक सशक्तिकरण और समृद्ध भारत की दिशा में एक मजबूत आधारशिला रखेगा.”
हिमाचल सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ समोसे गिनने में व्यस्त हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी देश के विकास कार्यों में जुटे हुए हैं. मोदी सरकार ने बजट 2025-26 को गेम चेंजर बनाकर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का रोडमैप तैयार किया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सात करोड़ घर बनाने का लक्ष्य है, जिसमें तीन करोड़ बन चुके हैं और चार करोड़ पर काम जारी है. आयुष्मान भारत योजना में बुजुर्गों को 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर देने की घोषणा की गई है, जिससे 55 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे.
किसानों के लिए केंद्र सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं. किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया गया है. प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत 10 करोड़ किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी. सरकार ने मखाना बोर्ड के गठन की भी घोषणा की है.
–
डीकेएम/