![]()
New Delhi, 2 नवंबर . देश के अलग-अलग हिस्सों में Sunday को ‘सेखों भारतीय वायुसेना मैराथन-2025’ का आयोजन किया गया. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रमों में एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने भी हिस्सा लिया और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ वाली मैराथन को हरी झंडी दिखाई. कई फिल्मी हस्तियां भी ‘सेखों भारतीय वायुसेना मैराथन’ में शामिल हुईं.
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा, “परमवीर चक्र विजेता फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस मैराथन दौड़ का समर्थन करने के लिए आप सभी का धन्यवाद. वह हमारे आदर्श हैं और हम हर साल इस मैराथन का आयोजन करेंगे.”
Actor सुनील ग्रोवर, Actress अर्चना पूरन सिंह, शेफाली शाह और हुमा कुरैशी ने भी दिल्ली में ‘सेखों भारतीय वायु सेना मैराथन’ को हरी झंडी दिखाई. Actress अर्चना पूरन सिंह ने कहा, “भारतीय वायुसेना हमारे देश का गौरव है. हमने धावकों को प्रेरित नहीं किया है, उन्होंने हमें प्रेरित किया है.”
‘सेखों भारतीय वायु सेना मैराथन’ के बारे में Actress शेफाली शाह ने कहा, “यहां आना हमारे लिए बेहद सम्मान की बात है. हमें नहीं पता कि हमने उनका उत्साह बढ़ाया है या नहीं, लेकिन उन्होंने हमारा उत्साह जरूर बढ़ाया है. हम चैन की नींद सो सकते हैं, क्योंकि हमारी सेनाएं हमारी रक्षा कर रही हैं. उन्हें सलाम है.”
इस मौके पर Actress हुमा कुरैशी ने कहा, “हम सभी भारतीय वायुसेना पर बहुत खुश और गर्वित हैं. यह हमारे देश का गौरव है और मुझे लगता है कि यह एक अद्भुत पहल है.”
‘सेखों भारतीय वायु सेना मैराथन’ के बारे में Actor सुनील ग्रोवर ने कहा, “मुझे यहां आकर और इस मैराथन का हिस्सा बनकर बहुत गर्व हो रहा है. सभी से मिलकर खुशी हुई.”
Gujarat के गांधीनगर में भी Sunday को ‘सेखों भारतीय वायु सेना मैराथन’ का आयोजन किया गया. विंग कमांडर पीएस राठौर ने कहा, “आज का कार्यक्रम भारतीय वायुसेना के एकमात्र परमवीर चक्र विजेता फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों को सच्ची श्रद्धांजलि है. यह कार्यक्रम उनकी विरासत और वीरता को याद करने के लिए आयोजित किया गया था.”
Rajasthan के जोधपुर में आयोजित ‘सेखों भारतीय वायुसेना मैराथन’ में जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और Police कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान ने भी हिस्सा लिया.
Police कमिश्नर ओम प्रकाश पासवान ने कहा, “वायुसेना की ओर से आयोजित मैराथन बेहद उत्साह से भरी है और मेरा मानना है कि ऐसे आयोजन वाकई जरूरी हैं. ये आयोजन आम जनता और हमारे सुरक्षाबलों, दोनों को प्रेरित करते हैं, उत्साह और प्रेरणा का संचार करते हैं और सभी को फिट रहने व अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.”
इसी तरह, उत्तर प्रदेश के आगरा में ‘सेखों भारतीय वायु सेना मैराथन’ का आयोजन हुआ.
–
डीसीएच/