बिहार : मधेपुरा में फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू

पटना, 21 दिसंबर . बिहार में विभिन्न मामलों में फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है. पुलिस महानिदेशक विनय कुमार के निर्देश पर शनिवार को मधेपुरा पुलिस ने फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी.

मधेपुरा पुलिस ने इन अपराधियों की संपत्तियों की कुर्की-जब्ती अभियान चलाया. मधेपुरा सदर के सहायक पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें मधेपुरा सदर थाना के सभी पदाधिकारी, पुलिसकर्मी और चौकीदारों को शामिल किया गया. टीम मे शामिल पुलिस के आलाधिकारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने मुख्यालय के कई जगहों पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की और अब तक लंबित सभी मामलों का निष्पादन किया.

सहायक पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र भारती ने बताया कि कई फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नंदन यादव, रोहित कुमार, मिथुन कुमार और मोना के रूप में की गई है.

पुलिस ने स्पष्ट किया कि अब मधेपुरा जिले में सभी लंबित मामलों का निष्पादन कर दिया गया है. प्रवेन्द्र भारती ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. पुलिस ने ‘जीरो टॉलरेन्स’ नीति के तहत अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लिया है, ताकि जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे.

भारती ने बताया कि मधेपुरा मुख्यालय में पांच स्थानों पर कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया पूरी की गई साथ ही जिले के अन्य जगहों पर भी फरार अभियुक्तों के विरुद्ध ऐसी ही कार्रवाई चल रही है.

मधेपुरा पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में कानून-व्यवस्था की मजबूत स्थिति के रूप में देखा जा रहा है, जो अपराध के खिलाफ सख्त रवैया और पुलिस के इरादे को और मजबूती प्रदान करता है.

एमएनपी/एकेजे