![]()
Lucknow, 4 सितंबर . कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने केंद्र Government के GST स्लैब में बदलाव के फैसले को बिहार चुनाव से जोड़ा है. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि यह कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि मौजूदा समय में भाजपा को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हार की आशंका नजर आ रही है.
Lucknow, 4 सितंबर . कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने केंद्र Government के GST स्लैब में बदलाव के फैसले को बिहार चुनाव से जोड़ा है. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि यह कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि मौजूदा समय में भाजपा को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हार की आशंका नजर आ रही है.
उन्हें इस बात का एहसास हो चुका है कि वो बिहार इलेक्शन में हारने जा रहे हैं. इसी को देखते हुए उन्होंने GST स्लैब में कटौती करने का फैसला किया.
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हम केंद्र Government की ओर से GST स्लैब में किए गए बदलाव के फैसले का स्वागत करते हैं, लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह फैसला आठ साल बाद क्यों लिया गया?
कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम पिछले आठ साल से Government से यह मांग कर रहे हैं कि इस GST की वजह से देश की आम जनता को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन Government ने इस दिशा में कोई फैसला लेने की जरूरत नहीं समझी. आज जब कुछ महीने बाद बिहार में चुनावी बिगुल बजने जा रहा है तो ये लोग GST का राग अलाप रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इससे राज्य Government को आर्थिक तौर पर बड़ा नुकसान होगा. ऐसी स्थिति में केंद्र Government को स्पष्ट करना चाहिए कि राज्य Government को होने वाले नुकसान की भरपाई कैसी होगी. केंद्र Government को इस संबंध में एक तंत्र स्थापित करना चाहिएल, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि Government को होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई हो सके.
कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि इस टैक्स स्लैब से आम जनता पर आर्थिक बोझ पड़ेगा. वहीं दूसरी तरफ कॉरपोरेट सेक्टर को इससे छूट देने की कोशिश की गई है.
उन्होंने बिहार के दरभंगा में Prime Minister मोदी पर हुई अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की. सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि जिस व्यक्ति ने भी यह टिप्पणी की, उसके खिलाफ निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन इसे राजनीति का मुद्दा बनाकर भाजपा सही नहीं कर रही है.
–
एसएचके/वीसी