पवन कल्याण की काबिलियत देख मनोज परमहंस दंग, बोले- ‘काश! मैं आपसे पहले मिला होता’

चेन्नई, 24 जुलाई . अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ सिनेमाघरों में Thursday को रिलीज हो चुकी है. इस बीच मशहूर सिनेमैटोग्राफर मनोज परमहंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें वह पवन कल्याण की तारीफ करते नजर आए.

परमहंस, निर्देशक ज्योति कृष्णा की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ में उनकी सिनेमाई समझ को देख दंग रह गए. इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर मनोज ने लिखा, “पवन सर, आपकी सिनेमाई जानकारी ने मुझे हैरान कर दिया. इस फिल्म से जुड़ने के बाद मुझे वह सब कुछ भूलना पड़ा, जो मुझे सिनेमैटोग्राफी के बारे में पता था. सिनेमा और प्री-विजुअलाइजेशन की हमारी छोटी-छोटी बातचीत मुझे बहुत पसंद आईं.”

मनोज ने बताया कि पवन ने साल 2000 के दशक में हैदराबाद में सबसे पहले एविड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया और मंगा कॉमिक्स कटआउट्स से कहानी के लिए विजुअल संकेत बनाए.

मनोज ने कहा, “यह बात मेरे दिल में बस गई. काश, मैं आपसे पहले मिला होता. आज आपका वही पैशन लोगों की भलाई के लिए दिखता है. पिछले 10 महीनों में आपका सफर देखकर मुझे गर्व होता है कि हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हाथों में है.”

उन्होंने पवन के प्रशंसकों से कहा, “पावर स्टार के फैंस, ‘रुद्र तांडवम’ के लिए तैयार हो जाइए. ‘हरि हर वीरा मल्लू’ अब आपका है!”

निर्देशक ज्योति कृष्णा ने पहले समाचार एजेंसी को बताया था कि फिल्म की शूटिंग 200 दिनों में पूरी हुई. यह 16वीं सदी की कहानी है, जो मुगल शासनकाल में घटी एक छोटी सी घटना पर आधारित है. इसमें तथ्य और कल्पना का मिश्रण है. पवन कल्याण इसमें रॉबिनहुड जैसा किरदार निभा रहे हैं, जबकि बॉबी देओल मुगल सम्राट औरंगजेब के किरदार में नजर आएंगे.

‘हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1 – स्वॉर्ड वर्सेस स्पिरिट’ पहले 12 जून को रिलीज होने वाली थी.

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी मनोज परमहंस और ज्ञानशेखर वी.एस. ने की है, जबकि प्रोडक्शन डिजाइन थोटा थरानी और संपादन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता के.एल. प्रवीण ने किया है. पवन कल्याण, निधि अग्रवाल और बॉबी देओल के अलावा फिल्म में सत्यराज, थलैवासल विजय, रघु बाबू, सुब्बाराजू और सुनील जैसे कलाकार भी हैं.

एमटी/केआर