नई दिल्ली, 3 दिसंबर . बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है और जो लोग हिंदुओं के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं, उन पर भी हमले हो रहे हैं. बांग्लादेश में हिंदू देवी-देवताओं के मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. इसे लेकर भारत में साधु संतों ने मोर्चा खोल दिया है.
मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र संघ कार्यालय के बाहर हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए महंत राजू दास भी पहुंचे थे. उन्होंने कहा है कि हमारी बस यही मांग है कि संयुक्त राष्ट्र संघ और मानवाधिकार संगठन बांग्लादेश के मुद्दे पर शांत क्यों हैं. यहां किसी के साथ मॉब लिंचिंग हो जाती है, तो चिल्लाना शुरू कर देते हैं. बांग्लादेश में हिन्दू मारे जा रहे हैं, मंदिर तोड़े जा रहे हैं. हिन्दुओं के घरों को जलाया जा रहा है. हिन्दुओं के लिए आवाज उठाने वाले लोगों को मारा जा रहा है. इसलिए हम सभी लोग संयुक्त राष्ट्र संघ के सामने यह मांग करने आए हैं कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा सुनिश्चित हो. प्रशासन को ज्ञापन दिया गया है. हमारी मांग है कि हिन्दुओं की रक्षा हो.
बता दें कि इस्कॉन ने दावा किया कि राजद्रोह के मामले में चिन्मय कृष्ण प्रभु का बचाव करने वाले वकील रमेन रॉय पर पड़ोसी देश में क्रूर हमला किया गया और अब वह एक अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. सोशल मीडिया के एक पोस्ट में लिखा गया है कि कृपया वकील रमेन रॉय के लिए प्रार्थना करें. उनका एकमात्र ‘कसूर’ अदालत में चिन्मय कृष्ण प्रभु का बचाव करना था. कट्टपंथियों ने उनके घर में तोड़फोड़ की और उन पर क्रूरतापूर्वक हमला किया, जिससे वह आईसीयू में भर्ती हैं और जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
–
डीकेएम/