![]()
Patna, 10 सितंबर . नेपाल में जारी आंदोलन और जेल तोड़कर कैदियों के भागने की घटनाओं के मद्देनजर, बिहार Government ने सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. इस संबंध में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में Wednesday को एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में नेपाल की सीमा से सटे जिलों के Police अधीक्षक और जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नेपाल की हालिया घटनाओं से उत्पन्न होने वाली संभावित चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना करना था. मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों और Police अधीक्षकों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने विशेष रूप से सीमा पार से बिहार में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को गहन जांच के बिना सीमा में प्रवेश न करने दिया जाए. मुख्य सचिव ने राज्य के प्रतिष्ठित संस्थानों और महत्वपूर्ण आधारभूत संरचनाओं, जैसे पुल, रेलवे स्टेशन, पावर प्लांट आदि पर भी कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
बैठक के दौरान मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि किसी भी तरह की आपात स्थिति या अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता होने पर वे सीधे उनसे या Police महानिदेशक से संपर्क कर सकते हैं.
इस बैठक में Police महानिदेशक विनय कुमार और अपर Police महानिदेशक कुंदन कृष्णन भी उपस्थित थे. इसके अलावा, गृह विभाग के वरीय पदाधिकारीगण, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, और वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी, Police महानिरीक्षक और Police अधीक्षक इस बैठक से जुड़े थे.
–
एमएनपी/डीएससी