बीजापुर, 1 फरवरी . छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का लगातार अभियान जारी है. इस बीच बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को मार गिराया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से आठ नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. साथ ही सुरक्षाबलों ने इंसास राइफल, बीजीएल लॉन्चर सहित कई हथियार बरामद किए हैं.
बीजापुर में थाना गंगालूर क्षेत्र में 31 जनवरी को डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस 222 वाहिनी की संयुक्त टीम को पश्चिम बस्तर डिवीजन के प्रतिबंधित नक्सली संगठन के नक्सलियों के मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया.
अभियान के दौरान शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे से कोरचोली-तोड़का के जंगलों में सुरक्षाबलों और और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. काफी देर तक रुक-रुक कर फायरिंग जारी रही. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में 8 नक्सलियों मारे गिए हैं, जिनके शव बरामद किए जा चुके हैं. हालांकि, क्षेत्र में सुरक्षाबलों का गश्त और सर्च अभियान जारी है.
बता दें कि हाल ही में डीआरजी बीजापुर, जिला पुलिस बल उसूर, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सलियों में आठ नक्सली ऐसे थे, जिनके ऊपर 36 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
अभियान के दौरान, टीम ने बीजापुर जिले के टेकमेटला, नडपल्ली और मल्लमपेटा क्षेत्रों में व्यापक तलाशी ली थी. यहां से गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में कमली कोड़ेम, चैते सोढ़ी, जोगी सोढ़ी, राजे सोढ़ी, देवा मड़कम, कोसा माड़वी, लिंगा कुहरामी, हुंगा कुंजाम, जोगा मड़कम, हुर्रा मड़कम, सोमड़ा मड़कम, रामा माड़वी, हुंगा माड़वी और सुक्का माड़वी शामिल थे. इन नक्सलियों के खिलाफ कई प्रमुख नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है.
–
एफजेड/