जम्मू (Jammu) . श्रीनगर (Srinagar) के एचएमटी इलाके में बुधवार (Wednesday) को सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Police) ने करीब 15 घंटे पहले सर्च ऑपरेशन चलाकर लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर को घेर लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन चलाया गया. सैन्य सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में एक आतंकी मारा जा चुका है. दूसरे आतंकवादी अभी भी मकान में छिपा हुआ है, जहां से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है. सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु सेना की अपील को नामंजूर करते हुए गोलीबारी जारी रखी गई.
Please share this news