ग्रेटर नोएडा, 24 सितंबर . यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण के उद्घाटन के लिए Prime Minister Narendra Modi Thursday को ग्रेटर नोएडा आने वाले हैं. Prime Minister के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और Police ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं.
नोएडा Police कमिश्नरेट की आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए चार स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. जिले की सीमाओं पर भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसके साथ ही एक्सपो मार्ट परिसर और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
Police कमिश्नर ने जानकारी दी कि Prime Minister के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. कई रूटों को डायवर्ट किया गया है, ताकि आम लोगों को अनावश्यक जाम की समस्या का सामना न करना पड़े. इसके अलावा पार्किंग की अलग से व्यवस्था की गई है, जहां वाहन खड़े करने के लिए चिन्हित स्थान निर्धारित किए गए हैं.
इस भव्य आयोजन में प्रदेश के भीतर से प्रत्येक जनपद के निवेशक शामिल हो रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश के बाहर से भी कई औद्योगिक घराने और उद्यमी ग्रेटर नोएडा पहुंच रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि यह आयोजन निवेश और रोजगार के नए अवसर खोलेगा तथा प्रदेश की औद्योगिक छवि को और मजबूत करेगा.
लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए 5,000 से अधिक Policeकर्मियों की तैनाती की गई है. इसमें ट्रैफिक Police, महिला Police, खुफिया विभाग, स्पेशल कमांडो यूनिट और अर्द्धसैनिक बल भी शामिल हैं. Prime Minister के दौरे के दौरान हर गतिविधि पर ड्रोन कैमरों और cctv से नजर रखी जाएगी.
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का यह तीसरा संस्करण प्रदेश की औद्योगिक और निवेश संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
–
पीकेटी/एसके