दूसरा टेस्ट : साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पंत की कप्तानी में दो बदलावों के साथ उतरा भारत

गुवाहाटी, 22 नवंबर . साउथ अफ्रीका ने बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में India के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत इस मुकाबले में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. भारतीय टीम इस मैच में दो बदलावों के साथ उतरी है.

शुभमन गिल और अक्षर पटेल के स्थान पर साईं सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी को मेजबान टीम में शामिल किया गया है. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है. सेनुरन मुथुसामी को कॉर्बिन बॉश की जगह मौका मिला.

गिल कोलकाता टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़ा है. गिल के स्थान पर पंत को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. इस मुकाबले के साथ ऋषभ पंत India के 38वें टेस्ट कप्तान बन गए हैं. वह महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे ऐसे विकेटकीपर हैं, जो भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं.

भारतीय टीम कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच को 30 रन के करीबी अंतर से गंवा चुकी है. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 189 रन बनाकर 30 रन की बढ़त हासिल की.

साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 153 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत के लिए 124 रन का टारगेट दिया, लेकिन India सिर्फ 93 रन पर ऑलआउट हो गया.

भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. वहीं, साउथ अफ्रीका का लक्ष्य इस मैच को अपने नाम करते हुए 2-0 से क्लीन स्वीप करना होगा.

India की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज.

आरएसजी