नई दिल्ली (New Delhi) . पूंजी बाजार की शीर्ष निगरानी संस्था सेबी निवेशकों के धन की वसूली के लिए सनहैवन एग्रो इंडिया लिमिटेड की संपत्तियों की नीलामी 18 जनवरी को करेगा, जिसके लिए आरक्षित मूल्य 9.4 करोड़ रुपये है.
सनहैवन एग्रो ने सार्वजनिक निर्गम के नियमों का पालन किए बिना 7,700 से अधिक निवेशकों से भुनाने योग्य तरजीही शेयर जारी करके धन जुटाया था. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने रविवार (Sunday) को एक नोटिस में कहा कि वह कंपनी की दो संपत्तियों को 9.4 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर नीलाम करेगा. यह नीलामी 18 जनवरी 2021 को सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े 11 बजे के बीच ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. नीलाम होने वाली संपत्तियां कोलकाता (Kolkata) में हैं.
Please share this news