झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन में सीट शेयरिंग अब तक नहीं हुआ फाइनल, सात सीटों पर उतरे प्रत्याशी

रांची, 5 अप्रैल . झारखंड में इंडिया गठबंधन के भीतर सीट शेयरिंग का ऑफिशियल ऐलान अब तक नहीं हुआ है, लेकिन घटक दलों ने राज्य की 14 में से सात सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. अब तक कांग्रेस ने तीन, झामुमो ने दो और सीपीआई (एमएल) एवं राजद ने एक-एक सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं.

झामुमो और कांग्रेस, दोनों का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों में सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए जाएंगे. राजद नेतृत्व ने शुक्रवार को पलामू लोकसभा सीट पर ममता भुइयां को पार्टी का सिंबल दिया.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि ममता भुइयां को पार्टी की केंद्रीय इकाई ने प्रत्याशी बनाया है. वह चुनावी अभियान में जुट गई हैं.

उल्लेखनीय है कि ममता देवी ने भाजपा छोड़कर 17 मार्च को राजद का दामन थामा था. राजद पलामू के अलावा चतरा सीट पर भी प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रहा है. तीन दिन पहले भाजपा छोड़कर राजद में शामिल हुए पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह को यहां उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का कहना है कि गठबंधन में राजद को सिर्फ पलामू सीट दी गई है. चतरा सीट पर कांग्रेस अपना प्रत्याशी देगी.

कांग्रेस और राजद, दोनों पार्टियां इस सीट पर अड़ी रहीं तो यहां दोस्ताना मुकाबले की स्थिति बन सकती है. 2019 में भी महागठबंधन की दोनों पार्टियां इस सीट पर अड़ गई थीं और अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए थे. हालांकि, दोनों प्रत्याशियों को शिकस्त खानी पड़ी थी.

एसएनसी/एबीएम