Patna, 10 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. दावा किया जा रहा है कि Union Minister जीतन राम मांझी और चिराग पासवान सीटों को लेकर नाराज चल रहे हैं. बिहार भाजपा चीफ दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए में किसी तरह से कोई परेशानी नहीं है, सभी एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. सीट बंटवारे को लेकर जारी सस्पेंस एक-दो दिनों में खत्म हो जाएगा.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए में सब कुछ तय हो चुका है और जल्द ही सीटों तथा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी.
उन्होंने गठबंधन की एकजुटता पर भरोसा जताते हुए कहा कि कोई मुद्दा बाकी नहीं बचा है. एक-दो दिन में सीटों की घोषणा कर दी जाएगी. मैं पहले ही कह चुका हूं कि एनडीए ने पूरी एकजुटता के साथ चुनाव की शुरुआत की है. तीन दिनों तक चुनाव समिति की बैठकें हुईं, जहां ‘ऑल इज वेल’ का माहौल रहा. सभी को आश्चर्य होगा कि हमारी कितनी मजबूत तैयारी है.
उन्होंने एनडीए के पांच घटक दलों को ‘पांच पांडव’ बताते हुए कहा कि हमारे गठबंधन के पांच पांडव पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर रहे हैं.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के ‘हर घर नौकरी’ देने के वादे पर दिलीप जायसवाल ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि वह अपनी नौकरी ले लें. बिहार की जनता ऐसे खोखले वादों पर भ्रमित नहीं होगी.
पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी द्वारा एसआईआर का विरोध जताए जाने पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एसआईआर का समर्थन किया है. हम बिहार के हैं, बिहार के मतदाता हैं. बिना किसी रुकावट के एसआईआर पूरी हुई. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार घूमे, लेकिन उनके दावों की हवा निकल गई. बिहार में एक भी मतदाता को कोई दिक्कत नहीं हुई. यह प्रक्रिया पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी थी. उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाता एसआईआर प्रक्रिया के साथ खुश हैं.
बिहार भाजपा चीफ ने भाजपा कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में हमारे कार्यकर्ता ही अभियान की रीढ़ हैं, वही सशक्त कड़ी जो जनता के विश्वास को हमारे संकल्पों से जोड़ती है. कार्यकर्ता का परिश्रम ही विजय की आधारशिला है और उनकी निष्ठा ही संगठन की सबसे बड़ी पूंजी.
–
डीकेएम/एएस